#HaryanviSinger #AjayHooda #StuntVideoViral
हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा को गुरुग्राम के पॉश इलाके डीएलएफ साइबर हब की सड़क पर स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया. ट्रैफिक के नियमों को नजरअंदाज करते हुए वे खतरनाक ड्राइविंग करते और रील्स बनाते हुए पाए गए. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने उनकी खतरनाक ड्राइविंग और सीट बेल्ट न पहनने की वजह से कार का चालान काट दिया है. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके साथ एक महिला भी नजर आ रही है. अजय हुड्डा की गाड़ी के पीछे कुछ और भी गाड़ियां थीं जो वीडियो बना रही थीं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.